सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और गवर्नमेंट टीचर बनने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) 200 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है ये रिक्तियां (संस्कृत कॉलेज शिक्षा) के लिए की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू है, जो 21 फरवरी चलेगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे इसके लिए आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
हिंदी: 37 पद
अंग्रेजी: 27 पद
राजनीति विज्ञान: 5 पद
इतिहास: 03 पद
समान्य संस्कृत: 38 पद
साहित्य: 41 पद
व्याकरण: 36 पद
धर्मशास्त्र: 3 पद
ज्योतिष गणित: 2 पद
यजुर्वेद: 2 पद
ज्योतिष फलित: 1 पद
ऋग्वेद: 1 पद
सामान्य दर्शन: 1 पद
भाषा विज्ञान: 2 पद
योग विज्ञान: 1 पद
आयु सीमा
जो उम्मीदवार 1 जनवरी 2025 को कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं हैं, वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है। सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, शैक्षिक योग्यता और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य डिटेल के लिए, उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर होस्ट की गई नोटिफिकशन देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
बढ़ा दी गई CUET PG 2024 की रजिस्ट्रेशन तारीख, अब इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
Latest Education News