A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी RPSC ने साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर किया जारी, इस दिन से शुरू हो रही असिस्टेंट इंजीनियर के एग्जाम

RPSC ने साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर किया जारी, इस दिन से शुरू हो रही असिस्टेंट इंजीनियर के एग्जाम

RPSC ने साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित होगी।

RPSC Exam Calendar 2024- India TV Hindi Image Source : FILE RPSC Exam Calendar 2024

RPSC Exam Calendar 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2024 का आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस साल RPSC के एग्जाम में बैठने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये कैलेंडर देख सकते हैं।  बता दें कि आरपीएससी ने साल 2024 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एग्जाम डेटशीट जारी की है। कमीशन ने 4 भर्तियों के लिए एग्जाम की डेट्स जारी की हैं। आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहका ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्च एंड एक्सवेशन ऑफिसर कंपटेटिव एग्जाम 16 जून दिन रविवार को ली जाएगी।

अन्य एग्जाम

वहीं, म्यूजियम कंपटेटिव एग्जाम का आयोजन भी 16 जून को ही किया जाएगा। जबकि असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा 30 जून 2024 को और लॉ कंस्ट्रक्टर की परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित होगी। 

बीते दिनों हुई थी परीक्षा

बता दें कि बीते रविवार यानी 7 जनवरी को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 3 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की गई थी। ये भर्ती परीक्षाएं असिस्टेंट प्रोफेसर, पीटीआई और लाइब्रेरियन पदों के लिए आयोजित की गई थीं। परीक्षा का आयोजन राज्य के कई जिलों में हुआ था। 

RPSC Exam Calendar 2024: महत्वपूर्ण तारीखें

सर्च एवं एक्सवेशन ऑफिसर कंपटेटिव एग्जाम-2023 का आयोजन 16 जून 2024 होगा।

क्यूरेटर (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) कंपटेटिव एग्जाम-2023 का आयोजन 16 जून 2024 होगा।

असिस्टेंट इंजीनियर-मैकेनिकल (भू-जल विभाग) कंपटेटिव एग्जाम-2023 का आयोजन 30 जून 2024 होगा।

लॉ कंस्ट्रक्टर (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) कंपटेटिव एग्जाम-2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 होगा।

ये भी पढ़ें:

जल्दी करें! खत्म होने वाली है इस राज्य में निकली 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

 

Latest Education News