A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना है अप्लाई

बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करना है अप्लाई

बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। जो उम्मीदवार बिहार में टीचर बनने के चाहत रखते हैं वे उन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

BSSTET 2023- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO BSSTET 2023

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इस एलिजिबिलिटी टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान दें कि बीएसएसटीईटी 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर, 2023 है।

कितनी होंगी भर्तियां?

परीक्षा का लक्ष्य कुल 7,279 रिक्तियों को भरना है। जिनमें से कक्षा 1 से 5 के लिए प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों के लिए 5,534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1,745 पद हैं। ये प्रशिक्षित विशेष शिक्षक जो विशेष जरूरतों वाले छात्रों को पढ़ाने में माहिर हैं, उन्हें सामान्य स्कूलों में पढ़ाएंगे।

आवेदन शुल्क

जानकारी दे दें कि जनरल, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क पेपर 1 या पेपर 2 के लिए ₹960 और दोनों पेपर के लिए ₹1440 है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क एक पेपर के लिए ₹760 और दोनों पेपर के लिए ₹1140 है।

Direct link to apply for BSSTET 2023

BSSTET 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाएं।

फिर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें

इसके बाद सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें

अंत में बीएसएसटीईटी 2023 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट लें।

उम्मीदवार यहां डिटेल्ड बीएसएसटीईटी 2023 नोटिफिकेशन देख सकते हैं-

Notification

ये भी पढ़ें:

यूपी वालों इस दिन से शुरू हो रहे आर्मी की खुली भर्ती, पहले दिन होगी अग्निवीर टेक्नीकल उम्मीदवारों की दौड़

Latest Education News