A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी कल खत्म हो रही UPSSSC जूनियर असिस्टेंट के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, जानें कैसे करना है आवेदन

कल खत्म हो रही UPSSSC जूनियर असिस्टेंट के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख, जानें कैसे करना है आवेदन

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। UPSSSC ने हाल ही जूनियर असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली थी, जिसकी रजिस्ट्रेशन तारीख कल खत्म हो जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां पढ़ें....

upsssc- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लार्क और अन्य पदों की भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अक्टूबर को खत्म कर देगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

बता दें कि इस भर्ती अभियान का उद्देश्य जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल- III के कुल 3,831 पदों को भरना है।

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती के लिए केवल वे उम्मीदवार जो यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2022 में पास हुए हैं, वे संबंधित पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित (यूआर), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को ₹25 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा।

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPSSSC recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं

होमपेज पर जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती 2023'' लिंक पर क्लिक करें।

फिर पीईटी 2022 रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉगिन करें

इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें

फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें

अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Click here for the notification

Latest Education News