A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी REET 2024 में अब होगी निगेटिव मार्किंग, जानें बोर्ड ने और क्या-क्या किए हैं बदलाव

REET 2024 में अब होगी निगेटिव मार्किंग, जानें बोर्ड ने और क्या-क्या किए हैं बदलाव

बोर्ड ने REET परीक्षा में इस बार से निगेटिव मार्किंग के साथ कई अन्य नई व्यवस्था शुरू कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन बदलावों को जान सकते हैं।

REET 2024- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(RBSE) ने REET 2024 परीक्षा में अब निगेटिव मार्किंग प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने REET एग्जाम में नई ओएमआर नियम के साथ कई अन्य बदलाव भी किए हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए मार्किंग की घोषणा करते हुए बताया कि REET 2025 के प्रश्न में 4 के बजाय 5 ऑप्शन होंगे। राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि REET के नए OMR नियम के अनुसार, गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की योजना भी शुरू की गई है।

सवालों के ऑप्शन में भी बदलाव

राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि REET के नए OMR नियम के अनुसार, अब एक सवाल के लिए चार के बजाय 5 विकल्प होंगे। साथ ही गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की योजना भी शुरू की है। ऐसे में अब कोई उम्मीदवार गलत जवाब देता है या फिर 5 विकल्पों में से कोई आंसर नहीं चुनता तो उसे निगेटिव मार्क्स दिए जाएंगे। बोर्ड ने आगे बताया कि हर गलत जवाब के लिए कुछ अंकों में ⅓ नंबर काट लिए जाएंगे।

दो लेवल पर होंगे एग्जाम

जानकारी दे दें कि REET एग्जाम दो स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी- पहली उन लोगों के लिए, जो कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षा के टीचर बनना चाहते हैं और दूसरी स्तर उनके लिए जो कक्षा 6 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ना के लिए टीचर बनना चाहते हैं। जानकारी दे दें कि शेड्यूल के मुताबिक, REET परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी को समाप्त होगी।

की गई कई मीटिंग

बोर्ड इन परीक्षाओं के पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई बैठकें कर रहा है। इससे पहले बोर्ड ने यह घोषणा की थी कि दोनों स्तरों के लिए REET एप्लीकेशन फीस पिछले वर्षों की तरह समान ही रहेगा। यानी कि एक पेपर के लिए आवेदन करने वालों को 550 रुपये और REET स्तर 1 और 2 दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

Latest Education News