A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी WBPSC 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन कहीं छूट न जाए मौका

WBPSC 2022: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन कहीं छूट न जाए मौका

Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। बता दें कि उम्मीदवार सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और फॉरेंसिक साइंस के नारकोटिक्स विभाग में लैबोरेटरी असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 तक है।

West Bengal Public Service Commission- India TV Hindi Image Source : HTTPS://WBPSC.GOV.IN/ (SCREEN GRAB) West Bengal Public Service Commission

Highlights

  • कई पदों पर निकाली गई भर्ती
  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 तक है
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

Sarkari Naukri: पश्चिम बंगाल की लोक सेवा आयोग इस बार कई पदों पर भर्ती कर रहा है। पश्चिम बंगाल की लोक सेवा आयोग ने सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और फॉरेंसिक साइंस के नारकोटिक्स विभाग में लैबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी से जुड़ी जानकारी जानकर फार्म भर सकते हैं।

आवेदन की तारीख

आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2022 तक है। फॉर्म में कनेक्शन करने की तारीख 12 से 18 नवंबर 2022 तक है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग में कुल 10 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसमें 2 सीटें सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, 4 सीटें साइंटिफिक असिस्टेंट और 4 सीटें लैबोरेट्री असिस्टेंट के लिए है।

फीस

सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पोस्ट के लिए आवेदन शुल्क 210 रुपये और साइंटिफिक असिस्टेंट और लैबोरेटरी असिस्टेंट पदों के लिए 160 रुपए फॉर्म फीस होगी। 
 
उम्र सीमा

साइंटिफिक ऑफिसर के लिए यदि आपकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 36 साल, सीनियर असिस्टेंट उम्र 39 साल और लैबोरेटरी असिस्टेंट के लिए उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं है तो आप लोक सेवा आयोग की ओर से जारी इस आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। 

ऐसे करें अप्लाई

1. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbpsc.gov.in के होम पेज पर जाएं।
2. यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और फॉर्म भर कर इनरोलमेंट नंबर जनरेट करें।
3. जारी किए गए इनरोलमेंट नंबर की मदद और पासवर्ड की मदद से आप फॉर्म लॉगिन कर सकते हैं।
4. इसके बाद फॉर्म की फीस पेमेंट कर, डॉक्यूमेंट सबमिट करें। 
5. जिसके बाद सेव और समिट बटन पर क्लिक करें।
6. भविष्य के लिए फॉर्म की एक प्रिंट कॉपी अपने पास जरूर रख लें।

Latest Education News