A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी DR. RMLIMS में नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती, 2 लाख तक होगी सैलरी; जानें डिटेल

DR. RMLIMS में नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती, 2 लाख तक होगी सैलरी; जानें डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। इस पद से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

DR. RMLIMS में निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : WWW.DRRMLIMS.AC.IN DR. RMLIMS में निकली भर्ती

सरकारी नौकरी की ताक लगाए बैठे युवाओं के लिए काम की खबर है। डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DR.RMLIMS) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। DR.RMLIMS ने साइंटिस्ट B और मेडिकल जैसे ग्रुप A,B और ग्रुप C पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए कुल 534 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान दें, उम्मीदवारों को राय दी जाती है कि आवेदन करने से पहले वैकेंसी का नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

DR. RMLIMS Recruitment 2022 Notification

Direct Link To Apply For RMLIMS Recruitment 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 534

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की तिथि- 28 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 27 नवंबर 2022

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और OBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,180 रुपये देने होंगे। वहीं, SC/ST के अभ्यर्थियों को 700 रुपये देने होंगे। बता दें कि दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं देय होगी।

आयु सीमा
जो अभ्यर्थियों ग्रुप A, B और ग्रुप C पदों पर अप्लाई कर रहे हैं उनके लिए आयु सीमा 18 से 40 साल रखी गई है। लेकिन यह उम्र सीमा केवल जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है। बता दें कि आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,500 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक मिलेंगे।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि हर पद पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग दी गई है और डिग्री के साथ-साथ अनुभवी होना भी जरूरी है। किसी भी तरह की शंका होने पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

Latest Education News