A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इस शहर के मेट्रो में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, 23 दिसंबर से कर सकते हैं आवेदन

इस शहर के मेट्रो में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, 23 दिसंबर से कर सकते हैं आवेदन

सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कोलकाता मेट्रो में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है।

kolkata metro- India TV Hindi Image Source : PTI Kolkata metro

मेट्रो में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके काम की है। 10वीं पास उम्मीदवार जान लें कि कोलकाता मेट्रो रेलवे ने कई अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 128 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 22 जनवरी 2025 को खत्म होगी। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

  • फिटर: 82 पद
  • इलेक्ट्रीशियन: 28 पद
  • मशीनिस्ट: 9 पद
  • वेल्डर: 9 पद

क्राइटेरिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होना चाहिए और उसके पास NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

मेट्रो रेलवे/कोलकाता में प्रशिक्षण स्लॉट के लिए उम्मीदवार का चयन अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई योग्यता के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवारों द्वारा भरे गए डेटा/विवरण के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों के लिए एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें मैट्रिकुलेशन और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लिया जाएगा, दोनों को समान महत्व दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹100/- है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके किया जा सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार मेट्रो रेलवे, कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

notification

Latest Education News