जो लोग उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा निकाली गई जेल वार्डन यानी बंदी रक्षक भर्ती में आवेदन करने से चूक गए थे, उनके लिए अच्छी खबर है। UKPSC ने इसमें अप्लाई करने के लिए आवेदन खिड़की को फिर से खोल दिया है। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 29 दिसंबर से दुबारा शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
ये है आखिरी तारीख
UKPSC द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुकताबिक इंटरेस्टेड उम्मीदावार इसमें अब 18 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, जो इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
285 बंदी रक्षकों की होगी भर्ती
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 285 जेल वार्डन्स को रिक्रूट किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर 2022 तक चली थी, जो पहले इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट थी।
उम्र सीमा
UKPSC द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताहबिक इस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार मिनिमम उम्र सीमा 21 वर्ष तय की गई है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता और एग्जाम फीस
नोटिफकेशन के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम फीस को सबके लिए शून्य यानी जीरो रखा गया है। इस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से 10+2 होना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
Latest Education News