सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) कंप्यूटर पद पर सीधी भर्ती के लिए आज, 12 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे अपने फॉर्म rsmssb.rajasthan.gov.in, rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जमा कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। इस भर्ती अभियान से संगठन में कंप्यूटर पद के लिए कुल 583 रिक्तियां हैं।
योग्यता
मैथ, स्टैटिक्स या इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन या आईएसआई कोलकाता से भाग -1 (एबीसी) का सर्टिफिकेशन
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तहत डीओईएसीसी से ओ या हायर लेवल सर्टिफिकेशन या एनआईईएलआईटी दिल्ली से सर्टिफिकेशन।
आयु सीमा
1 जनवरी 2024 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष का उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों पर लागू होगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर) और ईबीसी (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से 14 अक्टूबर को निर्धारित है।
अन्य योग्यताएं देखने के लिए यहां नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें:
मेडिकल पीएचडी में अब नहीं देना होगा इंटरव्यू! एम्स ने हटाने का रखा प्रस्ताव
दिल्ली एनसीआर,हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के आज भी स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे?
Latest Education News