सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (RSSC) ने 48,000 टीचर पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार प्राइमरी और सेकेंडरी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 19 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया है, इसलिए जल्दी करें। ध्यान दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है।
इस भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 48,000
लेवल 1- 21,000 पद
लेवल 2- 27,000 पद
(हिंदी)- 3176 पद
(इंग्लिश)- 8782 पद
(साइंस/मैथ्स)-7435 पद
(पंजाबी)- 272 पद
(संस्कृत)- 1808 पद
(उर्दू)- 806 पद
(सोशल स्टडीज)- 4712
(सिंधी)- 9 पद
क्वालिफिकेशन
जो भी उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल 2 पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री और एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है या फिर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए या बीएड की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए भर्ती के लिंक पर क्लिक कर लेवल 1 और लेवल 2 भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें।
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। ध्यान दें कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इस माह होगी परीक्षा
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए एग्जाम अलॉट सेंटरों पर 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी।
Latest Education News