अगर आप राजस्थान में टीचिंग लाइन में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक(विभिन्न विषयों) के पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू नहीं किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को देख सकते हैं।
जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 दिसंबर 2024 से अप्लाई कर सकेंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार 24 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, दूसरी भाषा में कहें तो इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
कितने और किन पदों पर निकली होगी भर्ती
नोटिफिकेशन से मिले विवरण के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2129 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-
- हिंदी के लिए 288 पद
- अंग्रेजी के लिए 327 पद
- गणित के लिए 694 पद
- विज्ञान के लिए 350 पद
- सामाजिक विज्ञान के लिए 88 पद
- संस्कृत के लिए 309 पद
- पंजाबी के लिए 64 पद
- उर्दू के लिए 9 पद
क्या है पे स्केल?
इस भर्ती में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 11, ग्रेड पे 4200 के तहत सैलरी मिलेगी।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और EWS/एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
ये भी पढ़ें- REET 2024 की कब होगी परीक्षा, किस तारीख से शुरू होंगे आवेदन? पढ़ें हर एक डिटेल
Latest Education News