राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के लिए आज 13 अक्टूबर, 2023 को एनिमल अटेंडेंट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर, 2023 तक है। वहीं, करेक्शन करने की सुविधा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख से 7 दिनों के लिए खुलेगी। साथ ही बता दें कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल से जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (12वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।
आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इस पद आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए ₹600/- और एससी/एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए ₹400/- है। वहीं, इसका भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध आरएसएमएसएसबी एनिमल अटेंडेंट रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें:
क्या बंद होने वाली है UGC और AICTE? केंद्र सरकार कर रही एक कमीशन की तैयारी
Bihar Teacher Result 2023: जल्द आएगा 1.7 लाख बिहार टीचर भर्ती का रिजल्ट, बीपीएससी चेयरमैन ने दी जानकारी
Latest Education News