राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अप्रैल को खत्म होगी।
यह भर्ती अभियान विभिन्न विभागों में 679 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन:
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2/डिप्लोमा/डिग्री/एनसीआईटी के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित क्षेत्र में एक साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों वाली चयन प्रक्रियाओं के आधार पर किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और एक मेडिकल टेस्ट शामिल है।
वैकेंसी डिटेल
जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर लैबेरेटरी)- 202 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (एम्पलॉयबिलिटी स्किल)- 158 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (इंजीनियरिंग ड्राइंग)- 100 पद
जूनियर इंस्ट्रक्टर (वर्कशॉप कैलेकुलेशन एंड साइंस)- 219
सैलरी
इन पदों पर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों को लेवल 10, 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा। परिवीक्षा अवधि के दौरान, उन्हें निश्चित समेकित वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
RSMSSB में नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
सबसे पहले आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर भर्ती पोर्टल पर जाएं और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) पूरा करें।
इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
फिर जरूरी डाक्यूमेंट्स को निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें।
अब ऑनलाइन भुगतान के लिए आगे बढ़ें और भुगतान सफलतापूर्वक करें।
अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसे प्रिंट करें।
ये भी पढ़ें:
UCEED 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Latest Education News