राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने भर्ती निकाली है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 200 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस साल आवेदन ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन भरे जाएंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2022
उम्र सीमा
राजस्थान लोक सेवा आयोग के कुल 200 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
- 1- खाद्य सुरक्षा ऑफिसर (FSO) के 200 पदों के लिए निकाली भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और EWC क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये आवेदन फीस देना होगा।
- 2- वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को, ओबीसी और EWC नॉन क्रीमी लेयर के उम्मीदवार को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा।
- 4- रिजर्वेशन कैटेगरी के उम्मीदवार को 150 रुपये आवेदन फीस देना होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन
1- इच्छुक उम्मीदवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC FSO) की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
2- फिर अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एसएसओ पोर्टल पर https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करें।
3- उम्मीदवार को सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4- पहली बार रजिस्ट्रेशन हेतु कैंडिडेट को अपना नाम, पिता का नाम, DOB, लिंग, सेकेंडरी या उसके समकक्ष परीक्षा और वोटर आईडी/आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी एक आईडी को प्रूफ डिटेल के तौर पर भरना पड़ेगा।
5- इसके बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन फीस अदा करने के बाद एप्लीकेशन आईडी जनरेट करनी होगी।
ध्यान दें कि फॉर्म भरने के बाद उसमें किसी भी तरह का सुधार नहीं किया जा सकेगा। इसलिए आवेदन करते समय सतर्क रहें।
Latest Education News