A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर वैकेंसियां, 66000 तक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर वैकेंसियां, 66000 तक मिलेगी सैलरी, तुरंत करें अप्लाई

राजस्थान हाईकोर्ट ने क्लर्क और असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। सिर्फ एक परीक्षा देकर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं।

<p>Rajasthan High court vacancy salary upto 66000 rupees...- India TV Hindi Rajasthan High court vacancy salary upto 66000 rupees here is direct link to apply

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट (HCRAJ) में ग्रेजुएट पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। राजस्थान हाईकोर्ट ने क्लर्क और असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। सिर्फ एक परीक्षा देकर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं। इन पदों पर भर्ती की पूरी जानकारी hcraj.nic.in पर दी गई है। बता दें कि इन पदों पर भर्ती इस साल मार्च से शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद अब 01 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

किन पदों पर है वैकेंसी

  • जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट - 268 पद
  • क्लर्क ग्रेड 2 - 08 पद
  • जूनियर असिस्टेंट - 18 पद
  • क्लर्क ग्रेड 2 (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट - नॉन टीएसपी) - 1056 पद
  • क्लर्क ग्रेड 2 (डिसिट्रिक्ट कोर्ट - टीएसपी) - 61 पद
  • जूनियर असिस्टेंट (नॉन टीएसपी) - 333 पद
  • जूनियर असिस्टेंट (टीएसपी) - 16 पद
  • कुल पदों की संख्या - 1760

वेतनमान 

नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 20,800 रुपये प्रति माह से लेकर 65,900 रुपये प्रति माह तक का वेतनमान तय किया गया है।

शैक्षिक योग्यता

क्लर्क और असिस्टेंट के पदों पर चुने जाने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इन पदों पर चुने जाने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है और अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है। बता दें कि आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

आवेदन राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन माध्यम से करना है। अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 01 अक्टूबर 2020
  • आवेदन की अंतिम तारीख - 01 नवंबर 2020
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 02 नवंबर 2020

आवेदन शुल्क 

जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये। राजस्थान के एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये।

Latest Education News