A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी राजस्थान में कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने की पात्रता से लेकर जानें चयन प्रक्रिया तक हर डिटेल

राजस्थान में कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई करने की पात्रता से लेकर जानें चयन प्रक्रिया तक हर डिटेल

राजस्थान में कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। हालांकि, इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। नीचे खबर में उम्मीदवार पात्रता, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जरूरी विवरण पढ़ सकते हैं।

राजस्थान में कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE राजस्थान में कंडक्टर के पदों पर निकली भर्ती

राजस्थान में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSSB ने कंडक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफकेशन जारी की गई है। पात्र व इच्छुक उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी। वहीं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025  तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि इसके लिए अंतिम तिथि है। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 500 कंडक्टर के पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड को समझ सकते हैं। 

  • शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
  • आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • संबंधित विषयों में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल है। बोर्ड कंडक्टर के उपरोक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा की विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से देगा।

क्या है आवेदन शुल्क?

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों तथा अर्ध-स्तरीय श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/गैर-अर्ध-स्तरीय श्रेणी के अनुसूचित जाति, आदिवासी आवेदकों, विकलांग आवेदकों सहित अन्य के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

'कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है और पुलिस हमें पीट रही,' BPSC का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज

Latest Education News