A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी रेलवे ने फिर से शुरू की RRB टेक्निशियन पदों पर भर्ती, 10वीं व 12वीं पास वालों को मिलेगी इतनी सैलरी

रेलवे ने फिर से शुरू की RRB टेक्निशियन पदों पर भर्ती, 10वीं व 12वीं पास वालों को मिलेगी इतनी सैलरी

रेलवे ने फिर से RRB टेक्निशियन पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है। इस पर रेलवे ने कुछ और पद भी बढ़ाए हैं।

रेलवे ने फिर से शुरू की RRB टेक्निशियन पदों पर भर्ती- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO रेलवे ने फिर से शुरू की RRB टेक्निशियन पदों पर भर्ती

Railway RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विभिन्न विभागों में टेक्नीशियन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 16 अक्टूबर से पहले अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। याद रहे कि करेक्शन विंडो 17 से 21 अक्टूबर तक 5 दिनों के लिए खुली रहेगी। आवेदन rrbapply.gov.in पर जमा किए जा सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

जानकारी दे दें कि ग्रेड 1 और ग्रेड 3 पदों के लिए कुल 14,298 टेक्नीशियन पदों की भर्ती की जाएगी। इससे पहले, बोर्ड ने 22 श्रेणियों के लिए 9,144 रिक्ति्यों को अधिसूचित किया था। अब, विभाग ने 40 श्रेणियों में 5,154 और रिक्तियां जोड़ दी हैं, और अब टेक्नीशियनों की रिक्तियों की संख्या बढ़कर 14298 हो गई है।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, महिला, ट्रांसजेंडर और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक संशोधन के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

सैलरी

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल - 7वें सीपीसी में पे-लेवल-5 के तहत शुरुआती सैलरी के रूप में 29200 रुपये।
टेक्नीशियन ग्रेड 1- 7वें सीपीसी में पे-लेवल-2 के तहत शुरुआती सैलरी के रूप में 19900 रुपये।

Railway RRB Technician Recruitment 2024: ऐसे  करें आवेदन?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, rrbapply.gov.in पर जाएं
फिर 'रेलवे आरआरबी तकनीशियन भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन' के लिंक पर जाएं
अब यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको पहले खुद को रजिस्टर करना होगा
फिर सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें
फिर डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
अंत में भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें

इस भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई नोटिस पढ़ सकते हैं।

नोटिस

ये भी पढ़ें:

आज खत्म हो रहे GATE 2025 के रजिस्ट्रेशन, यहां जानें इससे जुड़े सभी डिटेल

Latest Education News