A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इस राज्य में निकलने वाली सरकारी नौकरियों की भरमार, यहां पढ़ें डिटेल

इस राज्य में निकलने वाली सरकारी नौकरियों की भरमार, यहां पढ़ें डिटेल

Sarkari Naukri- पंजाब पुलिस में नौकरियो की भरमार है। ऐसे उम्मीदवार जो पंजाब पुलिस में शामिल होने की चाह रखते हैं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

जनवरी 2023 में पंजाब पुलिस बंपर वैकेंसी निकालने वाली है।- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO जनवरी 2023 में पंजाब पुलिस बंपर वैकेंसी निकालने वाली है।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें पंजाब पुलिस में जल्द बंपर भर्ती निकलने वाली है। पंजाब पुलिस इसी माह जनवरी 2023 में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। वे उम्मीदवार जो पंजाब पुलिस की इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर नजर बनाए रखें। बता दें दिसंबर में,राज्य कैबिनेट ने अगले 4 सालों में पंजाब पुलिस में 8,400 कर्मियों की भर्ती को मंजूरी दी। जिसमें 1,200 एसआई और 7,200 कांस्टेबल शामिल है।

इतने पद भरे जाएंगे हर साल

सरकार ने कहा कि हर साल पंजाब पुलिस में 1,800 कांस्टेबल और 300 एसआई की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी punjabpolice.gov.in पर पब्लिश की जाएगी। इन 2,100 पदों के लिए हर साल लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों के आवेदन करने की उम्मीद है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को नियमित रूप से पंजाब पुलिस के भर्ती पोर्टल पर जाना चाहिए।

पंजाब पुलिस में नौकरी करने का यह शानदार मौका होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से शुरू की जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर ही जाना होगा।

कब होगी परीक्षा?

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा घोषित इन पदों के लिए लिखित परीक्षा मई-जून में आयोजित की जाएगी,फिजिकल टेस्ट सितंबर में होगा और रिजल्ट नवंबर में घोषित किए जाएंगे। पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और एसआई भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन हर साल 15 से 30 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। सरकार की ओर से राज्य पुलिस के विभाग में एसआई और कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया हर साल जारी रखा जाएगा।

Latest Education News