A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Punjab Police recruitment 2023: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल; इस दिन से करें अप्लाई

Punjab Police recruitment 2023: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल; इस दिन से करें अप्लाई

Punjab Police recruitment- सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब पुलिस विभाग में भारी संख्या में भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती डिटेल के लिए यहां पढ़ें

Punjab Police recruitment- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Punjab Police recruitment 2023

पंजाब के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने पंजाब पुलिस के जिला पुलिस संवर्ग में 1746 कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 8 मार्च है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

Punjab Police recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के लिए 1746 कांस्टेबल पदों को भरा जाना हैं, इनमें से 570 पद महिला आवेदकों के लिए आरक्षित हैं।

Punjab Police recruitment 2023 के लिए कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?

इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।

Punjab Police recruitment 2023 के लिए क्या है एजिकेशन क्वालिफिकेशन

इन पद पर आवेकन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं, भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन मैट्रिकुलेशन है।

Punjab Police recruitment 2023 के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिएल चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी।
स्टेज- I इसमें कंप्यूटर आधारित, बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) टाइप पेपर्स - पेपर- I और पेपर- II, जिनमें से पेपर- II क्वालिफाई करना होगा।
स्टेज- II इस चरण में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होंगे।
स्टेज- III इस चरण में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन किए जाएंगे।

इसे भी पढे़ं-
क्यों आते हैं भूकंप, आखिर कैसे मापी जाती है इसकी तीव्रता; जानें यहां सबकुछ
SSC CHSL टियर 1 और CGL टियर 2 की एग्जाम डेट तय, इस दिन होगी परीक्षा
 

Latest Education News