A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी 12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें डिटेल्स

12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें डिटेल्स

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर असिस्टेंट (JA) पदों के लिए भर्ती निकाली है। 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी

12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वैकेंसी निकाली है।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जूनियर असिस्टेंट (JA) पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए 12वीं क्लास पास कैंडिडेट्स आवेदन करने के पात्र हैं। यूकेपीएससी जेए एप्लीकेशन लिंक 30 नवंबर 2022 से शुरू हो गए हैं। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 psc.uk.gov.in पर है। आयोग ने कुल 445 खाली पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के माध्यम से इन खाली पदों को भरा जाना हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही उसे टाइपिंग भी आनी चाहिए।

आयु सीमा

कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 साल रखी गई है।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

UKPSC JA के लिए एप्लीकेशन फीस

अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 176.55 रुपये, उत्तराखंड के EWS कैटेगरी के लिए 176.55 रुपये, उत्तराखंड की OBC कैटेगरी के लिए 176.55 रुपये, उत्तराखंड की SC कैटेगरी के लिए 86.55 रुपये, उत्तराखंड की ST कैटेगरी के लिए 86.55 रुपये, उत्तराखंड के अनाथ बच्चे के लिए कोई आवेदन फीस नहीं और PWD कैटेगरी के लिए 26.55 रुपये की आवेदन फीस देना होगा।

UKPSC JA Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले  UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
  • अब आपको होमपेज पर 'Apply Now' का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करें और वहां जरूरी डिटेल्स डालें। इसके अलावा अपना फोटोग्राफ और साइन भी अपलोड कर दें।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के मुताबिक फीस जमा करना होगा। 
  • अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म का एक प्रिंट आउट रख लें। 

Latest Education News