PNB Recruitment 2023: सरकारी बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवदेन प्रकिया चल रही है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर चल रही है। जो कैंडिडेट्स पंजाब बैंक में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को इस भर्ती के लिए 11 जून 2023 तक ही आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे आवदेन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ लें।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए पंजाब नेशनल बैंक कुल 240 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। इनमें-
- ऑफिसर-क्रेडिट: 200 पद
- ऑफिसर-इंडस्ट्री: 8 पद
- ऑफिसर-सिविल इंजीनियर: 5 पद
- ऑफिसर-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 4 पद
- ऑफिसर-आर्किटेक्ट: 1 पद
- ऑफिसर-इकोनॉमिक्स: 6 पद
- मैनेजर-इकोनॉमिक्स: 4 पद
- मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट: 3 पद
- सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट: 2 पद
- मैनेजर-साइबर सुरक्षा: 4 पद
- सीनियर मैनेजर- साइबर सुरक्षा: 3 पद
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है, जबकि SC/ST/PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 59 रुपये है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रेलवे में क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम?
क्या होता है POCSO Act, कब और क्यों बनाया गया?
Latest Education News