प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 जुलाई को लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इन युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियां दी गई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपॉइंटमेंट लेटर का वितरण आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया।
बता दें कि इससे पहले 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे थे। ये नियुक्ति पत्र रोजगार मेला पहल के तहत बांटे गए थे। पिछले साल जून में पीएम मोदी ने कहा था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी। द्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत देश भर में 13 जून को 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसी रोजगार मेला के तहत 70 हजार युवाओं को पीएम मोदी उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटा गया था। इसके बाद पीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को पीएम संबोधित भी किया था।
Latest Education News