A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी आज खत्म हो रहे OPSC के 7 हजार से ज्यादा पदों के लिए रजिस्ट्रेशन, मिलेगी 50 हजार से ज्यादा सैलरी

आज खत्म हो रहे OPSC के 7 हजार से ज्यादा पदों के लिए रजिस्ट्रेशन, मिलेगी 50 हजार से ज्यादा सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है। OPSC ने 7 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari naukri- India TV Hindi Image Source : FILE सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) के मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 18 सितंबर को बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस वैकेंसी के जरिए आयोग 7276 पदों पर भर्ती करेगा।

कब होंगे एग्जाम?

मेडिकल ऑफिसर पद के लिए लिखित परीक्षा 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। ध्यान दें कि 8 अक्टूबर से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2023 तक 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है। 

उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए

सेलेक्शन प्रोसेस

मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

OPSC Medical Officers post 2023: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं

फिर होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें

इसके बाद, अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं

फिर आवेदन पत्र भरें

इसके बाद अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें, और फॉर्म सबमिट करें

अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

जानें कितने पढ़े लिखे हैं भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज

Latest Education News