सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अधीक्षक चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है,जो 29 जनवरी तक चलेगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कंपनी में 102 खाली पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 4 अधीक्षण अभियंता के लिए, 97 वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पदों के लिए हैं। एक रिक्ति गोपनीय सचिव के लिए है।
OIL Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद, ओआईएल में कार्यकारी कैडर में ग्रेड ए, बी और सी में कई पदों पर भर्ती के लिए “विज्ञापन संख्या एचआरएक्यू/आरईसी-ईएक्स-बी/2024-02 दिनांक 05/01/2024” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
फिर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखने लगेगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर अपने सभी जरूरी डाक्यमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन सबमिट करें और भविष्य को देखते हुए उसका एक प्रिंट ले लें।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ये भी पढ़ें:
School Closed: यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ा दी गई स्कूलों में छुट्टियां, जानिए इसका कारण
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन इन राज्यों में रहेगी छुट्टी, मनाया जाएगा दिवाली-सा जश्न
Latest Education News