Sakari Naukri: सरकारी टीचर की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) की तरफ से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20000 जूनियर शिक्षक (योजनाबद्ध) के खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
लास्ट डेट
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है।
आवेदन शुल्क
OSEPA के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए आवेदकों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना है। आवेदन ऑफलाइन या किसी अन्य मोड में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा केंद्र के बारे में अधिक जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।
कैसे करें इस भर्ती के लिए आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osepa.odisha.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर जूनियर शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक खोलें।
- इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
- आखिरी में भविष्य में उपयोग के लिए पेज को डाउनलोड कर एक प्रति ले लें।
ये भी पढ़ें: दुनिया में 'तलाक टेंपल' के नाम से मशहूर है ये अनोखा मंदिर, महिलाओं के लिए है 'वरदान'
कहां है दुनिया की सबसे ठंडी जगह
Latest Education News