A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी NTRO में निकली साइंटिस्ट के कई पदों पर नौकरी, 1.77 लाख मिलेगी सैलरी

NTRO में निकली साइंटिस्ट के कई पदों पर नौकरी, 1.77 लाख मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं तो ये खबर आपके काम की है। NTRO में कई पदों पर नौकरी निकली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

NTRO- India TV Hindi Image Source : FILE NTRO में निकली साइंटिस्ट के कई पदों पर नौकरी

सरकारी साइंटिस्ट बन देश की सेवा करना चाहते हैं तो खबर आपके काम की है। नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) ने साइंटिस्ट बी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाले हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, NTRO ने 70 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू किए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 19 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि 19 जनवरी 2024 इस भर्ती के लिए अंतिम दिन है। ये पद सामान्य केंद्रीय सिविल सेवा, समूह 'ए' (राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय) पदों के तहत उपलब्ध हैं। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को संबंधित विषय/क्षेत्र के वैध GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

वैकेंसी डिटेल

एनटीआरओ इस भर्ती अभियान के माध्यम से साइंटिस्ट बी के कुल 74 पद भरेगा। 

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन- 35 पद
कम्प्यूटर साइंस- 33 पद
जियो-इंफॉर्मेटिक्स एंड रिमोट सेंसिंग- 06 पद

क्वालिफिकेशन

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन:

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस/एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/रेडियो फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स या मैथ से प्रथम श्रेणी मास्टर डिग्री होनी चाहिए; या

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नीलॉजी इन इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन और इंस्ट्रुमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर/ टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन/इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन/कम्युनिकेशन ऑप्टिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स या कोई अन्य फर्स्ट क्लास ग्रेजुएट डिग्री; और
कंप्यूटर एप्लीकेशन का नॉलेज होना चाहिए।

आपको सलाह दी जाती है कि पदों की योग्यता और सैलरी से जुड़ी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक देख सकते हैं।

आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों या आदेशों के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम पांच वर्ष तक की छूट होगी।

NTRO Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://ntro.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर एनटीआरओ साइंटिस्ट बी भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अब आपको लिंक पर जरूरी डिटेल देना होगा।
फिर उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
अब अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

Notification here

ये भी पढ़ें:

जल्दी करें! आज खत्म हो रहे एसएससी नर्सिंग सर्विस 2024 में आवेदन करने की तारीख, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

 

Latest Education News