A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी एसएससी स्टेनोग्राफर के ग्रेड C व D लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें भर्ती डिटेल

एसएससी स्टेनोग्राफर के ग्रेड C व D लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें भर्ती डिटेल

एसएससी ने स्टेनोग्राफर के ग्रेड C व D लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हो,वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC Stenographer Grade C and D - India TV Hindi Image Source : FILE SSC Stenographer Grade C and D notification out

कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के ग्रेड C व D लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गा है कि एसएससी स्टेनो 2023 ग्रुप सी और डी की 1207 रिक्तियों के लिए वैकेंसी निकाली गई है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के साथ ही स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं साथ ही आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी स्टेनो 2023 ग्रुप सी की 93 और ग्रुप डी की 1,114 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि रिक्तियों की कुल संख्या 1,207 है। 

जानकारी दे दें कि उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर 2023 के लिए 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 24 से 25 अगस्त तक दी जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर के लिए निर्धारित की गई है और इस संबंध में अधिक जानकारी बाद में शेयर की जाएगी। 

उम्र सीमा

जिन उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 18 से 30 वर्ष के बीच है, वे ग्रेड डी रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने कहा कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Click here for the notice

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट, स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के पदों के मुताबिक ग्रेड पे 4200 रुपये और 4600 रुपये है, वहीं एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप डी के पदों के लिए पे स्केल 2400 रुपये है।

SSC Stenographer recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
 फिर स्टेनोग्राफर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भर कर सबमिट करें।
अब लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
फिर इसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अंत में फीस भरें और फाइनल सबमिट कर दें।

ये भी पढ़ें:

यूजीसी ने दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों की 20 यूनिवर्सिटी को घोषित किया फर्जी, देखें लिस्ट में कहीं आपका विश्वविद्यालय भी तो शामिल नहीं

Latest Education News