A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी NCERT में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 58000 तक सैलरी, लिखित परीक्षा भी नहीं होगी

NCERT में निकली कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 58000 तक सैलरी, लिखित परीक्षा भी नहीं होगी

सरकारी नौकरी करने का मन है को ये खबर आपके काम की है। NCERT में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इस संस्था में भाग लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सरकारी नौकरी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने हाल ही में एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, NCERT ने पीएचडी धारकों के लिए यह भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया कि आवेदन एडवरटाइजमेंट जारी होने के 30 दिनों के भीतर जमा करना है। इसके बाद आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे। 

क्या है क्वालिफिकेशन?

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री इन स्कूल एजुकेशन या फिर संबंधित विषय में होनी चाहिए।

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?

इस भर्ती के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्र सीमा में SC/ST,OBC और PwD उम्मीदवार को छूट दी जाएगी।

सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को 58,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। उन्हें NCERT मानकों के अनुसार द्वितीय एसी ट्रेन यात्रा प्रतिपूर्ति और आवास सुविधाओं जैसे लाभ मिलेंगे। साथ ही 2nd क्लास एसी ट्रेन यात्रा का खर्च और एनसीईआरटी के मानकों के अनुसार आवास सुविधा मिलेगी।

जानकारी दे दें कि NCERT में रिसर्च एसोसिएट के लिए ये भर्ती की जा रही है। इसमें उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा यानी इसमें किसी भी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को NCERT भर्ती 2024 नोटिफिकेशन अवश्य देखनी चाहिए।

NCERT की इस पहल का उद्देश्य भारतीय शिक्षा प्रणाली में नवाचार और सुधार को बढ़ावा देते हुए युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है।

Notification

ये भी पढ़ें:

आज फिर इन राज्यों में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, इस कारण लिया गया फैसला
प्लेसमेंट ऑफर करने में ये IIT संस्थान टॉप पर, छात्रों को ऑफर हुए 800 से अधिक जॉब; 2.14 करोड़ तक रहा पैकेज

Latest Education News