बैंक क्लर्क-PO की पोस्ट पर अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, ऑनलाइन आवेदन के लिए ये है डायरेक्ट लिंक
Nainital Bank Recruitment 2020: नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख है।
Nainital Bank Recruitment 2020: नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख है। बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 22 सितंबर किया गया था। बता दें कि नैनीताल बैंक बैंक आफ बड़ौदा की सब्सिडियरी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट खत्म होने से पहले नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
- क्लर्क - 80 पद
- प्रोबेशनरी ऑफिसर - 75 पद
- कुल पदों की संख्या - 155
Nainital Bank Recruitment 2020 के लिए योग्यता मानदंड
प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पूर्णकालिक और नियमित (स्नातक / स्नातकोत्तर) डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
क्लर्क: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पूर्णकालिक और नियमित (स्नातक / स्नातकोत्तर) डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Nainital Bank Recruitment 2020 के लिए आवेदन शुल्क
प्रोबेशनरी ऑफिसर: जीएसटी सहित 2000 रु
क्लर्क: जीएसटी सहित 1500 रु
Nainital Bank Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
- पीओ और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे Nainital Bank Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- Nainital Bank Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा।
- नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
- आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।
Nainital Bank Recruitment 2020 के लिए अन्य विवरण
एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। संबंधित एडमिट कार्ड में दिए गए स्थानों पर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।