A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी MPESB Recruitment 2023: 3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

MPESB Recruitment 2023: 3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, ये रही वैकेंसी डिटेल

MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने MPPEB ग्रुप-4 भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने MPPEB ग्रुप-4 भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक कैंडिडेट्स एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी esb.mp.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनो-टाइपिस्ट, शीघ्रलेखक और अन्य के कुल 3047 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 25 मार्च कर आवेदन कर सकते हैं। 
 
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- IIT बॉम्बे में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने क्यों की आत्महत्या? अधिकारियों ने रिपोर्ट में किया खुलासा

 

Latest Education News