मध्य प्रदेश एग्जामिनेशन बोर्ड (MPESB) ने प्रदेश में नर्सिंग, पैरामेडिकल समेत कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए योग्य हैं और आवेदन करना चाहते हैं, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि इन पदों के लिए आवेदन 30 दिसंबर से ही शुरू हो चुके हैं, जो 13 जनवरी तक चलेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवार अपने फॉर्म में कोई सुधार 18 जनवरी तक कर पाएंगे।
कब होगा एग्जाम?
इस भर्ती के लिए कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) होगा, जो 15 फरवरी, 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 1,170 रिक्तियों को भरना है, जो कि पहले घोषित 881 पदों से अधिक है।
MPESB Group 5 posts: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in. पर जाएं
- फिर होम पेज पर दिख रहे लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें।
- फिर जरूरी डिटेल भरकर, आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म को प्रिंट कर भविष्य के लिए रख लें।
ये है जरूरी बातें
बोर्ड ने फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी किए हैं, जिसे ध्यान में रखना होगा।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवेदक रूलबुक में दिए करेक्शन पीरिएड के दौरान इंटरनेट या अधिकृत एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से फॉर्म में सुधार कर सकेगा। ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्रों के लिए ही उपलब्ध होगी, जहां ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्धारित समय के भीतर परीक्षा शुल्क का भुगतान किया गया हो।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए ई-मेल आईडी का होना अनिवार्य है, क्योंकि प्रस्तुत आवेदन पत्र से संबंधित सभी जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
- कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 60/- रुपये का पोर्टल शुल्क लागू होगा। इसके अतिरिक्त, यदि फॉर्म पंजीकृत नागरिक उपयोगकर्ता के माध्यम से लॉग इन करके भरा जाता है, तो 20/- रुपये का पोर्टल शुल्क लागू होगा।
Latest Education News