A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी MP PEB Group 5 Recruitment: मध्यप्रदेश में निकली स्टाफ नर्स समेत 1261 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MP PEB Group 5 Recruitment: मध्यप्रदेश में निकली स्टाफ नर्स समेत 1261 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

MP Group 5 Various Post Wise Vacancy: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने समूह-5 (पैरामेडिकल और नर्सिंग) कंबाइंड भर्ती परीक्षा के जरिए से 1261 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें। भर्ती रिलेटेड जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां पढ़ें।

MP PEB Group 5 Recruitment- India TV Hindi Image Source : HTTPS://PEB.MPONLINE.GOV.IN/PORTAL/EXAMI MP PEB Group 5 Recruitment

Highlights

  • स्टाफ नर्स समेत 1261 पदों पर निकली भर्ती
  • अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें
  • इच्छुक उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें

MP PEB Group 5 Recruitment: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-5 (पैरामेडिकल और नर्सिंग) कंबाइंड भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1261 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार MP PEB ग्रुप V भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती रिलेटेड जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया और अन्य की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

पदों का ब्यौरा

MP PEB Group 5 में कुल पदों की संख्या 1261 हैं। जिसमें ग्रुप -5 (पैरामेडिकल और नर्सिंग) कंबाइंड भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है। आपको बता दें रेगुलर पद 1,224 और बैकलॉग पद 37 है।

Click here to see official notification
Click Here for Direct Apply

योग्यता

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास, डिग्री या पदों से रिलेटेड डिप्लोमा होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

पदों के नाम

01- असिस्टेंट Veterinary फील्ड ऑफिसर
02- स्टाफ नर्स मेल
03- मेल नर्स
04- फार्मासिस्ट ग्रेड  II
05- टेक्निशियन
06- आयुर्वेद कंपाउडर
07- होमोपेथिक कंपाउडर
08- यूनानी कंपाउडर
09- स्टाफ नर्स
10- फार्मासिस्ट आयुर्वेद
11- फार्मासिस्ट यूनानी
12- लैब टेक्निशियन
13- O.T टेक्निशियन
14- ऑडियो मेस्ट्रस्ट
15- अल्कलॉइड टेक्निशियन
16- एक्स - रे टेक्निशियन

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 14 अक्टूबर 2022

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 28 अक्टूबर 2022

फीस अदा करने की तारीख- 28 अक्टूबर 2022

करेक्शन की तारीख- 02 नवंबर 2022

एग्जाम की तारीख- 25 नवंबर 2022

एडमिट कार्ड- परीक्षा की तारीख से पहले हो सकता है जारी।

फीस

जनरल कैटेगरी के लिए- 560/-
SC/ST कैटेगरी के लिए- 310/-

उम्र सीमा

न्यूनतम उम्र- 18 साल
अधिकतम उम्र- 40 साल

MP PEB Group 5 भर्ती नियम 2022 के मुताबिक आयु में छूट भी दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

MP PEB Group 5 (पैरामेडिकल एंड नर्सिंग) संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 भर्ती परीक्षा- 2022 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन होने हैं। इन पदों पर मप्र के साथ-साथ अन्य राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा। प्रोफाइल बनाने के लिए अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए साथ ही उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी दर्ज होना चाहिए, तभी प्रोफाइल में ई-केवाईसी हो सकेगा। वहीं, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, वे MP ऑनलाइन कियोस्क के जरिए बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रोफाइल बना सकते हैं।

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए सभी उम्मीदवारों को प्रोफाइल के साथ-साथ मध्यप्रदेश रोजगार कार्यालय में भी रजिस्टर कराना होगा। जिन उम्मीदवारों ने अपना प्रोफाइल और रोजगार रजिस्टर्ड कराया है, उन्हें अब 28 अक्टूबर 2022 तक आवेदन करना होगा।

Latest Education News