बिहार टीचर भर्ती के रिजल्ट में हुआ बड़ा फेरबदल! bpsc.bih.nic.in पर देखें बदली आंसर-की
बिहार टीचर भर्ती के रिजल्ट में बड़ा संशोधन हो गया है। BPSC ने मैथ सब्जेक्ट के फाइनल आंसर-की में बदलाव किया है।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने टीचर भर्ती एग्जाम (BPSC TRE 3.0) के तहत कक्षा 9-10 के एक विषय के फाइनल आंसर-की में बदलाव किया है। संशोधित आंसर-की को उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउलोड कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इससे पहले बीपीएससी ने कक्षा 9-10 के मैथ की फाइनल आंसर-की 3 अक्टूबर को जारी किया था।
आयोग ने जानकारी दी कि टीचर भर्ती एग्जाम (BPSC TRE 3.0) के तहत कक्षा 9-10 के मैथ विषय के फाइनल आंसर-की में बदलाव किया है। आगे कमीशन ने बताया कि कुछ प्रश्नों के उत्तरों में अपरिहार्य कारणों से संशोधन किए गए हैं। इससे पहले प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद बीपीएससी ने उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की थी। जिसे यह आंसर-की देखनी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।
उम्मीदवारों से मिले फीडबैक के आधार पर ही BPSC ने फाइनल आंसर की तैयार की है। अब बस रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द ही घोषित हो सकता है। याद रहे कि रिजल्ट भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। साथ ही कट-ऑफ नंबर, योग्य उम्मीदवारों की संख्या और अन्य जानकारियां भी जारी की जाएंगी।
गौरतलब है कि आयोग ने 19 से 22 जुलाई तक TRE की परीक्षा दोबारा आयोजित की थी। मार्च में होने वाली इस परीक्षा को पेपर लीक की वजह से आयोग ने रद्द कर दिया था।
BPSC TRE 3.0 Result: बिहार लोक सेवा आयोग का रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट नोटिफिकेशन वाला PDF खुलेगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
अंत में फाइल डाउनलोड करें और अपना रिजल्ट देखें।
ये भी पढ़ें:
यूपी में बंद हो सकते हैं 27,000 सरकारी स्कूल, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
आज ही के दिन अंतरिक्ष यात्री बना था एक डॉग, जाने के कुछ घंटों तक रहा था जीवित