झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने आज, 16 अगस्त को झारखंड ट्रेंड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कंपटेटिव एग्जाम (JPSTAACCE) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि पहले इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होने वाली थी। पर किसी कारणवश ये प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 15 सितंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, आवेदन में किसी भी तरीके के बदलाव के लिए 21 से 23 सितंबर, 2023 तक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 26001 पदों को भरा जाना है। बता दें कि JSSC ने परीक्षा का नाम भी JPSTAACCE-2023 से बदलकर JPSAACCE-2023 कर दिया है। उम्मीदवार इससे जुड़ी रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी देख सकते हैं-
JSSC JPSAACCE-2023 deferment notice.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
Direct link to apply
JSSC JPSTAACCE 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर 'एप्लिकेशन फॉर्म' टैब पर क्लिक करें
फिर अब JPSTAACCE-2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
अब अपनी ईमेल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें और लॉगिन करें
इसके बाद अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
इसके बाद भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें और डाउनलोड करें
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
ये हैं दुनिया की टॉप 10 सबसे सुरक्षित शहर, यहां नहीं होगी कोई परेशानी
Latest Education News