Join Indian Territorial Army: इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर देश सेवा करने चाहते हैं तो ये रहा शानदार मौका। इंडियन आर्मी ने पूर्व आर्मी ऑफिसर्स के लिए टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर की भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं और वे इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 19 पदों को भरा जाना है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो गई है। वहीं, ये 21 नवंबर, 2023 तक चलेगी। जानकारी दे दें कि टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है।
वैकेंसी डिटेल
कुल 19 पद
पुरुष- 18 पद
महिला- 1 पद
क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ध्यान दें कि आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा, यदि संबंधित प्रादेशिक सेना समूह मुख्यालय द्वारा प्रिलिमिनरी इंटरव्यू बोर्ड (पीआईबी) द्वारा लिखित परीक्षा पास की जाती है। सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए सेवा चयन बोर्ड, एसएससी और मेडिकल बोर्ड में आगे टेस्ट देना होगा। बता दें कि लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और परीक्षा में 1-1 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। ध्यान दें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल वेबसाइट पर निर्धारित मोड के माध्यम से किया जा सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रादेशिक सेना की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली पुलिस में जल्द होगी 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कब आएंगे नोटिफिकेशन
Latest Education News