A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी ITBP ने निकाली हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

ITBP ने निकाली हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये मौका खास आपके लिए ही है। ITBP ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा सकते हैं।

ITBP Recruitment 2024- India TV Hindi Image Source : ITBP ITBP Recruitment 2024

अगर आप 10वीं पास है और सरकार नौकरी की तलाश कर रहे तो ये खबर आपके काम की है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए नौकरी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन आज से शुरू कर दिए गए हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 दिसंबर को शुरू हुई और 22 जनवरी 2025 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 51 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

  • हेड कांस्टेबल- 07 पद
  • कांस्टेबल- 44 पद

पात्रता मानदंड

  • हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 पास होना चाहिए। 
  • कॉन्स्टेबल पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन या 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। 

आयु सीमा

  • हेड कांस्टेबल पद के लिए: आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कॉन्स्टेबल पद के लिए: आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आयु सीमा निर्धारित करने के लिए निर्णायक अंतिम तारीख 22 जनवरी 2025 होगी। अभ्यर्थियों का जन्म 23 जनवरी 2000 से पहले तथा 22 जनवरी 2007 के बाद नहीं होना चाहिए। आवेदन जमा करने की तिथि पर उपलब्ध मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट में दर्ज जन्म तिथि को आयु निर्धारित करने के लिए प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा और इसके परिवर्तन के लिए किसी भी बाद के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा या उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैडर्ड टेस्ट, ओरिजनल डाक्यूमेंट का वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट, डिटेल मेडिकल टेस्ट और रिव्यू चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

आवेदन शुल्क

अनरिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। याद रहे कि भुगतान वेबसाइट के ऑनलाइन भुगतान गेटवे सिस्टम के माध्यम से किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News