ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ज्वाइन करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। आईटीबीपी ने असिस्टेंट कमांडेंट (ट्रांसपोर्ट) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 11 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती ITBP Group A Recruitment 2022 के लिए होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2022 है।
ITBP Assistant Commandant Vacancy 2022: आवेदन से जुड़ी अहम तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख: 9 सितंबर 2022
ITBP Assistant Commandant Jobs 2022: किन पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के जरिए 11 रिक्त पद भरे जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 6 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद रिजर्व है।
ITBP Jobs 2022: कितनी मिलेगी सैलरी
रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
ITBP Assistant Commandant Vacancy: क्या है आवेदन करने की योग्यता
आईटीबीपी में जो लोग रिक्त पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री जरूरी है। आयुसीमा अधिकतम 30 साल है।
ITBP Assistant Commandant Application: आवेदन और शुल्क
जो कैंडीडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 11 अगस्त से 9 सितंबर 2022 तक विजिट करके प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा।
ITBP Jobs: कितना है आवेदन शुल्क
जो कैंडीडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 400 रुपए शुल्क के रूप में देना होगा।
Latest Education News