Hindi Newsएजुकेशनसरकारी नौकरीISRO VSSC Recruitment 2023: इसरो में करना चाहते हैं नौकरी तो ये रहा शानदार मौका, जानें कब से करना है आवेदन
ISRO VSSC Recruitment 2023: इसरो में करना चाहते हैं नौकरी तो ये रहा शानदार मौका, जानें कब से करना है आवेदन
सरकारी नौकरी करने के हैं इच्छुक तो ये मौका हाथ से जाने न दें। इसरो ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
Published : Apr 30, 2023 13:37 IST, Updated : Apr 30, 2023, 13:37:15 IST
सरकारी नौकरी करने के हैं इच्छुक तो ये खबर आपके काम की है। इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने एक भर्ती नोटिफकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसरो ने टेक्नीशियन-ए, ड्राफ्ट्समैन-बी और रेडियोग्राफर-ए के 49 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक है, वे आधिकारिक वेबसाइट www.vssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल नीचे देख सकते हैं।
ISRO VSSC Recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 49 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 43 रिक्तियां तकनीशियन-ए के पद के लिए हैं, 5 रिक्तियां ड्राफ्ट्समैन-बी के पद के लिए हैं, और 1 रिक्ति रेडियोग्राफर के पद के लिए है। -एक।
ISRO VSSC भर्ती 2023: जानिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार www.vssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 4 मई से 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है जिसे आप देख सकते हैं।