A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी ISRO Recruitment 2023: ISRO में निकली नौकरियों की भरमार, यहां देखें भर्ती डिटेल

ISRO Recruitment 2023: ISRO में निकली नौकरियों की भरमार, यहां देखें भर्ती डिटेल

ISRO में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों पर आवेदन के लिए इसरो ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ISRO Recruitment- India TV Hindi Image Source : ISRO ISRO

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसरो ने साइंटिस्ट/इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसरो इस भर्ती अभियान से संगठन में 303 खाली पदों को भरा जाएगा। जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई को शुरू हुई थी और 14 जून, 2023 को समाप्त होगी। योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

 साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (इलेक्ट्रॉनिक्स): 90 पद
 साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (मैकेनिकल): 163 पद
 साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (कंप्यूटर विज्ञान): 47 पद
 साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (इलेक्ट्रॉनिक्स) - ऑटोनॉमस बॉडी - पीआरएल: 2 पद
 साइंटिस्ट/इंजीनियर 'एससी' (कंप्यूटर विज्ञान) - ऑटोनॉमस बॉडी - पीआरएल: 1 पद

योग्यता

संबंधित ट्रेड में बीई/बी.टेक या समकक्ष सहित कुछ एजुकेशन डिग्री रखने वाले उम्मीदवार अतिरिक्त योग्यता के साथ इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे शैक्षिक योग्यता जांच कर सकते हैं

साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (मैकेनिकल) – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक या समकक्ष पास होना चाहिए।
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – न्यूनतम 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष पास होना चाहिए।
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) -बीई/बीटेक या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में न्यूनतम 65% अंकों के साथ ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी’ (कंप्यूटर साइंस) – ऑटोनॉमस बॉडी – कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में पीआरएल- न्यूनतम 65% अंकों के साथ बीई/बीटेक या समकक्ष पास होना चाहिए।
साइंटिस्ट / इंजीनियर ‘एससी’ (इलेक्ट्रॉनिक्स) – ऑटोनॉमस बॉडी – पीआरएल-बीई / बीटेक या समकक्ष न्यूनतम 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पास होना चाहिए।

सेलेक्शन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा 11 स्थानों अर्थात अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर केवल उम्मीदवारों की पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

एप्लीकेशन फीस

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹250/- फीस देनी होगी। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अलग से रु. 250/- का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार निकटतम एसबीआई शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड या 'ऑफलाइन' का उपयोग करके 'ऑनलाइन' भुगतान कर सकते हैं।

Click here for the notification

ये भी पढ़ें-

क्या आप जानते हैं 1 लीटर फ्यूल में कितना माइलेज देता है हवाई जहाज? घंटे भर की उड़ान में कितनी होती है खपत

 

Latest Education News