A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इंजीनियरिंग वालों IOCL में निकली 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें भर्ती डिटेल

इंजीनियरिंग वालों IOCL में निकली 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखें भर्ती डिटेल

सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये मौका आपके काम आ सकता है। IOCL ने कई अप्रेरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IOCL Recruitment 2024 - India TV Hindi Image Source : FILE IOCL Recruitment 2024

सरकारी कंपनी में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये मौका हाथ से जाने न पाए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 1 फरवरी है। 

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कंपनी में 473 अपरेंटिस पदों को भरने के लिए आयोजित किया गया है।

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार की आयु 12 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) की होगी जिसमें एक सही विकल्प के साथ 4 विकल्प होंगे। उम्मीदवार को सही विकल्प चुनना होगा। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और कुल अंक 100 होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक होगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Direct link to apply

IOCL Apprentice Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आप IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपरेंटिस लिंक पर क्लिक करना होगा।

फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां एक रजिस्ट्रेशन लिंक होगा।

अब इस लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।

एक बार हो जाने पर, अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें।

अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

UGC NET दिसंबर के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

 

Latest Education News