इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने नॉन एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अतिंम तारीख 30 मई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
IOCL Recruitment 2023 के लिए वैकेंसी डिटेल
इंडियन ऑयल इस भर्ती अभियान के तहत कुल 65 पदों पर भर्ती करेगी।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (Producation)- 54 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (P&U)-7 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (P&U-O&M)-4 पद
IOCL Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए, आयु की गणना 30 अप्रैल 2023 से होगी।
IOCL Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रति प्रिंट कर लें।
ध्यान दें कि आवेदन करने के बाद फॉर्म को 10 जून तक उम्मीदवार डाक द्वारा संबंधिंत रिफाइनरी के लिए जरूरी डाक्यूमेंट के साथ संबंधित अधिकारी को भेज दें।
Latest Education News