भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल आरआरसी प्रयागराज ने नई वैकेंसी निकाली है। उत्तर मध्य रेलवे, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ने ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 नवंबर 2024 है। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा।
पदों की जानकारी
बता दें कि रेलवे की यह भर्ती उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय एंड मंडलों में स्काउट्स एंड गाईड्स कोटा के अंतर्गत निकाली गई है। बता दें कि इस भर्ती के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप सी के लिए 2 पदों पर उत्तर मध्य रेलवे ने आवेदन मांगे हैं और ग्रुप डी के 6 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये 6 पद प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडलों के लिए 2-2 के आधार पर विभाजित हैं।
क्या चाहिए योग्यता?
अगर इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो पे मैट्रिक्स लेवल 2 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए। वहीं टेक्नीकल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का हाईस्कूल/एसएसएलसी एवं एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल उतीर्ण होना चाहिए और अप्रेंटिस का कोर्स पूरा किया होना चाहिए।
आयु सीमा और सैलरी कितनी होगी?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30/33 साल होनी चाहिए। इसके लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी जाएगी। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये के आधार पर सैलरी दी जाएगी। बता दें कि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट, आरपीएफ, जूनियर इंजनियर के पदों पर भर्ती और अन्य पदों के लिए परीक्षा इसी महीने शुरू हो रहीं हैं। परीक्षा के लिए 4 दिन पहले ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Latest Education News