A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी रेलवे में निकली बंपर भर्ती, आज है आवेदन का आखिरी दिन; जानें डिटेल्स

रेलवे में निकली बंपर भर्ती, आज है आवेदन का आखिरी दिन; जानें डिटेल्स

दसवीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जल्दी करें! इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 17 दिसंबर 2022 तक का ही मौका है।

रेलवे में निकली बंपर भर्ती- India TV Hindi Image Source : PTI रेलवे में निकली बंपर भर्ती

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने दसवीं पास युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर जल्द आवेदन करें क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के जरिए आवदेन पत्र जमा करना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 2521
पदों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकशन देख सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वी या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। बता दे कि आरक्षित वर्ग से आने वाले युवाओं को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

Latest Education News