Indian Postal Department Recruitment 2023: इंडियन डाक विभाग में नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट ने रूरल पोस्ट मेन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Image Source : PTIसांकेतिक फाइल फोटो
इतने पदों पर होगी भर्ती
जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट इस रिक्रूटमेंट के जरिए GDS (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के 40889 रिक्त पदों को भरेगा। आधिकारकि नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होकर 16 फरवरी 2023 तक चलेगी। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
Image Source : PTIसांकेतिक फाइल फोटो
एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन और उम्र सीमा
इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना आवश्यक है। इसके अलावा कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की भी बेसिक जानकारी होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय के बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट-indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसें करें अप्लाई
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर मांगी गई डिटेल्स को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
ये भी पढ़ें- Indian Navy Agniveer भर्ती एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
कानून की पढ़ाई कर सिर्फ वकील ही नहीं बनते, अच्छी सैलरी वाली ये जॉब्स भी कर सकते हैं
Latest Education News