इंडियन आर्मी की टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-137) भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया टल गई है। बता दें कि एप्लीकेशन प्रोसेस 1 नवंबर 2022 से शुरू होने थे। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की नई तारीख अभी जारी नहीं की गई है। बता दें कि ये भर्ती इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवाओं के लिए है। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने पर अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
उम्र सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
क्वालिफिकेशन
इंडियन आर्मी में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए।
सेलेक्शन
सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो 5 दिन चलेगा। फिर इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट होगा।
Latest Education News