A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी इंडिया पोस्ट ऑफिस में आज आवेदन करने का अंतिम दिन, होनी है 44228 पदों पर भर्ती

इंडिया पोस्ट ऑफिस में आज आवेदन करने का अंतिम दिन, होनी है 44228 पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंडिया पोस्ट ऑफिस में अगर आवेदन नहीं कर पाए हैं तो ये जान लें कि आज इस भर्ती में आवेदन करने का आखिरी मौका है।

India Post GDS Recruitment 2024- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO India Post GDS Recruitment 2024

इंडिया पोस्ट आज ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2024 को शुरू हुई थी। जबकि करेक्शन विंडो 6 अगस्त को खुलेगी और 8 अगस्त 2024 को बंद होगी। इस भर्ती अभियान से संगठन में 44228 पद भरे जाएंगे।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जीडीएस की नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता भारत सरकार/राज्य सरकारों/भारत में केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मैथ और अंग्रेजी में पासिंग नंबर्स के साथ 10वीं कक्षा का पास सर्टिफेकेट है।

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो सकती है, तथा यह 40 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Direct link to apply for India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

सबस पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें।
अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

फीस

जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। हालाँकि, सभी महिला आवेदकों, एससी/एसटी आवेदकों, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों के लिए शुल्क का भुगतान छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

आर्ट साइड वाले अगर इन 5 डिप्लोमा कोर्स में से कर लें एक भी, फिर तो लाइफ सेट है बॉस!

 

Latest Education News