India Post GDS recruitment 2023: भारतीय डाक भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय डाक मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) (शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम)/सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/डाक सेवक) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू करेगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन लिंक 16 जून से एक्टिव होगा। कैंडिडेट्स इसके लिए 23 जून तक अप्लाई कर सकते हैं, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। एक बार शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर कर आवेदन कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो कब होगी ओपन
उम्मीदवार 24 जून से 26 जून तक अपने आवेदनों को करेक्शन विंडो के जरिए एडिट कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने 11 जून तक अपने आवेदन जमा किए थे, वे भी 24 जून से 26 जून तक अपने आवेदनों को एडिट कर सकेंगे। बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए आवेदन 11 जून को बंद हो गए थे, जिसके बाद इनको 16 जून से फिर शुरू किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई(How to apply for India Post GDS recruitment 2023)
- सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्टर करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें।
- फिर मांगी गई जानकारी को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद कैंडिडेट्स सबमिट कर दें।
- आखिरी में कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी निकलवा लें।
ये भी पढ़ें: एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां नहीं है प्लेटफॉर्म नंबर 1, सीधे दूसरे से होती है शुरुआत
Latest Education News