A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी India Post एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जल्द कर लें सुधार

India Post एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जल्द कर लें सुधार

India Post Recruitment GDS: भारतीय डाक की तरफ से आज यानी 26 अगस्त 2023 को इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए चल रही एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

India Post Recruitment GDS: भारतीय डाक की तरफ से आज यानी 26 अगस्त 2023 को इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए चल रही एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन करेक्शन का प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। जिन उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में बदलाव करना है वे सभी जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर लें।  

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 30041 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें तीन पदों पर भर्ती की जाएगी- ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक। 

ऐसे करें करेक्शन 

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध इंडिया पोस्ट जीडीएस 2023 एडिट विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • इसके बाद फॉर्म की जांच करें और उसमें बदलाव करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

कितनी मिलेगी सैलरी

  • इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को-
  • बीपीएम- 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक 
  • एबीपीएम/डाक सेवक- 10,000 रुपये से लेकर 24,470 रुपये तक

 

Latest Education News