A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी IIT Kharagpur Recruitment: नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें सैलरी और जरूरी डिटेल

IIT Kharagpur Recruitment: नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, जानें सैलरी और जरूरी डिटेल

IIT Kharagpur Recruitment: आईआईटी खड़गपुर में नॉन टीचिंग के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitkgp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

IIT Kharagpur Recruitment: अगर आप नौकरी की खोज में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। आईआईटी खड़गपुर में विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitkgp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 है, उम्मीदवार इससे पहले आवेदन कर दें। 

वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 182 विभिन्न पदों को भरा जाएगा। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास पद के अनुसार 12 वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही संबधित क्षेत्र में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री।
  • साथ ही पद के अनुसार वर्क एक्सपीरियंस जरूरी।
  • वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल से लेकर अधिकतम 50 साल तक।

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। 

कितनी मिलेगी सैलरी 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 18000 - 209200 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी।

कैसे करें आवेदन 

  • आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर दिए गए त्वरित लिंक पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • खुद को पंजीकृत करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें
  • स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें: MPPSC Mining Inspector Recruitment: माइनिंग इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती के लिए शुरू हुए आवदेन, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
मंगलौर की सड़कों पर नजर आए 'अवतार', Video हुआ वायारल
 

Latest Education News